नेशनल हेराल्ड मामले पर बोले सीएम सुक्खू, एजेंसी के बचाव में बोली ये बाते

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने बुधवार को कहा कि "नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार है और हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगे।" नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ नई दिल्ली की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें उन पर 988 करोड़ रुपये के धन शोधन का आरोप लगाया गया है। सुखू हिमाचल प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल के इस दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने नेशनल हेराल्ड को बड़े पैमाने पर विज्ञापन जारी किए हैं। प्रदेश भाजपा प्रमुख के दावों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, "नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार है और हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगे।"
'नेशनल हेराल्ड में घोटाले का पर्दाफाश'
इससे पहले विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने भी कहा था कि कांग्रेस की सुखू सरकार अब देशभर की जांच एजेंसियों को डराना चाहती है। कांग्रेस चाहती है कि देश की जांच एजेंसियां कांग्रेस को किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने की खुली छूट दें और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करें। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करना और फिर भ्रष्टाचारियों का साथ देना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। उन्होंने आगे कहा कि नेशनल हेराल्ड में करोड़ों रुपए का घोटाला दर्ज है। दस्तावेज, सबूत और गवाह भी हैं। कांग्रेस इससे कैसे भाग सकती है, इसलिए इस तरह अराजकता फैलाने की बजाय कांग्रेस के लोगों को कानून की स्थापित प्रक्रियाओं का सम्मान करना चाहिए। अगर वे दोषी नहीं हैं तो उन्हें डरना नहीं चाहिए। आज कांग्रेस देशभर में ईडी दफ्तरों का घेराव कर रही है। यह घेराव इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस सुप्रीमो राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें उनका नाम शामिल है। इस तरह से जांच एजेंसियों के दफ्तरों का घेराव करना किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता। 'जो अखबार एक भी कॉपी नहीं छापता, उसे सुखू सरकार ने 1000 रुपए का विज्ञापन दे दिया।
'2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं'
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस नेशनल हेराल्ड के बारे में हिमाचल के लोगों ने भ्रष्टाचार के अलावा कभी सुना ही नहीं होगा, जिसे हिमाचल के लोगों ने कभी पढ़ा ही नहीं होगा, जिसकी हिमाचल प्रदेश में एक भी कॉपी नहीं छपती, उसे सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने ढाई साल में करीब 2.5 करोड़ रुपये का विज्ञापन दिया है। यह विज्ञापन सिर्फ इसलिए दिया गया है क्योंकि यह राहुल गांधी का अखबार है। यह कांग्रेस का अखबार है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश में एक महिला को अपने इलाज के लिए अपने गहने गिरवी रखने पड़ रहे हैं। एक बेटी को सिर्फ 50 हजार रुपये के इंजेक्शन के लिए अपने पिता को खोना पड़ रहा है, इस प्रदेश में सरकार राहुल गांधी के अखबार के लिए 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। एक सरकार के लिए इससे ज्यादा हास्यास्पद और असंवेदनशील क्या हो सकता है।