55 हजार की MD ड्रग्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

हरदा -हंडिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता , दो मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफतार , पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनय चौकसे द्वारा अवैध मादक पदार्थ कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, थाना प्रभारी हंडिया निरी. अपित भावसार के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ MD Drug 5.5 ग्राम पय बुलट मोटरसाईकल के साथ आरोपी को पकठने में सफलता प्राप्त की।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना हंडिया पर मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई दो व्यक्ति काले रंग की बुलट मोटर सायकल से हरदा से कोलीपुरा टप्पर तरफ जा रहा है उनके पास अबैध मादक पदार्थ MD Drug है , थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर रावना किया गया बेयर हाउस के पास कोलीपुर टप्पर पर घेरा बंदी कर पकडा जिसे तलाशी करने पर बुलट मोटर साईकल के साथ 5.5 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drug कीमती 55000 रुपये का मिला. नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. आयुप जाट पिता रमेश जाट उम्र 19 साल निवासी अतरसमा 2. अंकित धोबी पिता भजन लाल धोबी उम्र 24 साल निवासी राजधानी कालोनी हरदा बताया मौके पर पंचनामा व जप्ती की कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 271/24 धारा 8/22 NDPS Act का पांजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का नाम 1. आयुष जाट पिता रमेश जाट उम्र 19 साल निवासी अतरसमा,
2. अंकित धोबी पिता भजन लाल धोवी उप 24 साल निवासी राजधानी कालोनी हरदा
जप्त मशरूका का विवरण 5.5 गाम MD Drug कीमती 55000 रुपये, बुलट मो.सा. कीमती
2 लाख रुपये ।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, सउनि नानकराम कुशवाह, पआर 397 विजेन्द्र तोमर, 368 दीपक जाट, 191 भीमसिंह, आर. 86 नितेश, 212 सौरभ