हरदा / टिमरनी - विगत 26/02/24 की रात को हुई बारिश और ओला अतिवृष्टि के कारण सिराली ब्लॉक के ग्राम मघरया , सांवरी , झिरपी , पटालदा , कुंबीखेड़ा , आर्या अन्य गांव का दौरा करके निरीक्षण किया और किसानों के दर्द को समझा एवं तहसीलदार , नायब तहसीलदार , पटवारी , राजस्व निरक्षण अमले के साथ बीमा कंपनी के कर्मचारियों को आदेशित किया के प्रत्येक किसानों के खेत में जाके सर्वे करते हुए शत प्रतिशत नुकसान को दर्ज करते हुए सभी किसानों को मुआवजा सुनिश्चित करे ,  साथ ही विधायक  द्वारा कहा गया की  जिन भी घरों को क्षति मिली है उनको आरबीसी 6 -  4 के अंतर्गत मुआवजा मिले । मौके पे  विधायक प्रतिनिधी महेंद्र सिंह नागू पटेल , सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष  सुरेश रानवे  अन्य साथी मौजूद रहे  । सभी को यह विश्वास दिलाया के चाहे लड़ाई लड़ना पड़े , किसानों की फसल का मुआवजा उन्हें दिलवाया जायेगा।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626