राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया ।
 हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसकी शरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती और  स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक गणेश विश्वकर्मा, समाजकार्य प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया व सहायक प्राध्यापक  योगिता गौर ने माल्यार्पण कर की।इसके पश्चात समाजकार्य के स्वयंसेवक राहुल नागराज  द्वारा समस्त स्टॉफ व विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार कराया। इसके बाद समाजकार्य के सहायक प्राध्यापक  प्रभुदयाल उमरिया ने विवेकानंद जी के जीवन पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म कोलकाता में 1863 में हुआ था। वे देश के प्रमुख आध्यात्मिक गुरु थे। 1893 में शिकागो में सर्व धर्म संसद में उनकी स्पीच ने भारत और भारतीय संस्कृति के प्रति दुनिया की सोच बदल दी थी। स्वामी जी ने अल्पायु में ही आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया था, उन्होंने देशवासियों में राष्ट्र भक्ति की भावना जागृत की और जनसेवा की सीख दी। उनके युवाओं में प्रभाव और योगदान के चलते उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके पश्चात रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छात्रा इकाई छाया लोंगरे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।ततपश्चात *स्वामी विवेकानंद: युवाओं के लिए शाश्वत प्रेरणा* विषय पर भाषण और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजित की जिसमे तुलसी धनगर, सादिक खान, जयंत राठौर, आनंद भुसारे, शंकर दमाड़े, रमण, अमन, और खुशी में भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी  तपिश सोलंकी ने किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626