शासकीय महाविद्यालय खिरकिया के लिए भूमि आवंटित/ जल्द बनेगा भवन

हरदा जिले की खिरकिया तहसील में केवल 1 प्रायवेट महाविद्यालय ही है । और शासकीय महाविद्यालय न होने के कारण विद्यार्थियों को हरदा आना पड़ता था । कई विद्यार्थियों ने पैसे और समय के अभाव तथा परिशनियो के चलते अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी ।और कई सामाजिक संगठन लंबे समय से खिरकिया में शासकीय कालेज की मांग करते चले आ रहे थे । 2023 विधानसभा चुनाव में भी ये एक मुख्य मुद्दा रहा था । अब जाकर विद्यार्थियों की मानोकामनाए पूरी हो रही है । भूमि आवंटन के बाद भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है । और जल्द ही खिरकिया में नये शासकीय महाविद्यालय भवन बनकर तैयार हो जाएगा । और विद्यार्थियों की परेशानियां दूर होगी ।
हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ख़िरकिया में शासकीय महाविद्यालय भवन के लिए 5.140 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि आवंटित भूमि का उपयोग केवल महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए ही किया जाएगा। तहसीलदार खिरकिया को निर्देश दिए गए हैं कि यदि आवंटित भूमि पर कोई अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल हटाकर सीमांकन करें और संबंधित एजेंसी को कब्जा दिलाएं।