हरदा - कमल युवा खेल महोत्सव विगत 25 दिसंबर से लगातार चल रहा है,  जिसमें तीनों विकासखंड लेवल के सारे गेम्स होने के बाद लगातार दो दिन से जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है , जिसमें आज पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल पधारे कमल पटेल ने मलखम्ब प्रतियोगिता में श्रीफल फोड़कर कार्यक्रम को विधिवत चालू किया गया  ,मलखम्ब के सारे खिलाड़ियों और कोचों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम को चालू करवाया
फुटबॉल खेलकर फुटबॉल का कार्यक्रम चालू करवायापूर्व पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसी के पश्चात पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल जी द्वारा फुटबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टीमों की टास्क करवाई एवं स्वयं ने फुटबॉल खेलकर फुटबॉल प्रतियोगिता चालू करवाई
वॉलीबॉल में सर्विस बॉल करके वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ करवाई पूर्व कृषि मंत्री कमल  पटेल
पूर्व कृषि मंत्री  कमल पटेल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके  वॉलीबॉल में सर्विस बॉल करके वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ करवाई ।

पोल मलखम्ब 19+25 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रशांत भलावी द्वितीय स्थान पर सोहन परते तृतीय स्थान पर नैतिक देवड़ा रहे।
हेंगिग मलखम्ब 19+25 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रशांत भलावी तृतीय स्थान पर सोहन परते एवं तृतीय स्थान पर गौतम मानकर रहे । 
पिरामिड 19+25 वर्ग बालक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हनुमान व्यायाम शाला रायबोर 
द्वितीय स्थान पर हनुमान व्यायाम शाला टिमरनी तृतीय स्थान पर  d s u w हरदा रही

कमल युवा खेल महोत्सव में आज जिला स्तरीय चार प्रतियोगिता आयोजित की गई शतरंज प्रतियोगिता, टेबल टेनिस प्रतियोगिता, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता, मलखम्ब आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।
वॉलीबॉल में सीनियर बालक वर्ग में चार टीमों ने भाग लिया 1 हरदा वॉलीबॉल क्लब 2 हंडिया 3 ऊड़ा 4 सिराली 5 चैंपियन क्लब। 
हरदा वॉलीबॉल क्लब और ऊडा के बीच फाइनल खेला गया। प्रथम स्थान पर हरदा वॉलीबॉल क्लब एवं द्वितीय स्थान पर ऊँडा टीम रही।

वॉलीबॉल में जूनियर वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया 1 हरदा वॉलीबॉल क्लब 2 चैंपियन क्लब हरदा 3 के के पी एस 4 के पी एस टिमरनी 5 जूनियर हंडिया  6 सेंटमेरी
जूनियर वर्ग में हरदा वॉलीबॉल क्लब और हंडिया के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा
सीनियर बालिका वर्ग में हरदा वॉलीबॉल क्लब और हंडिया के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें से हरदा वॉलीबॉल क्लब प्रथम रही और द्वितीय स्थान पर हंडिया रही।

मलखम्ब 14+19 बालिका वर्ग में  प्रथम स्थान पर अनुष्का योगी द्वितीय स्थान पर नेहा राजपूत तृतीय स्थान पर स्नेहा राजपूत रही
 शेप मलखम्ब 19+25 बालिका वर्ग में  प्रथम स्थान पर नेन्सी पटेल द्वितीय स्थान पर प्रत्याशी पटेल तृतीय स्थान पर रूसी पटेल रही 
मलखम्ब पोल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर नेना राजपूत वहीं दूसरी स्थान पर मनशी पटेल रही

शतरंज प्रतियोगिता
कमल युवा खेल महोत्सव हरदा सनफ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में बालक एवं बालिका वर्ग में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बालक वर्ग 25 वर्ष में प्रथम स्थान पर राहुल पिता सुरेश जाट हरदा डिग्री कॉलेज, द्वितीय स्थान पर गणेश पिता कैलाश पटेल स्वामी विवेकानंद कॉलेज हरदा, रहे।
वहीं इसी प्रकार बालिका वर्ग 25 वर्ष में प्रथम स्थान पर माधवी पिता ग्यारसराम गौर हरदा डिग्री कॉलेज, द्वितीय स्थान पर रेणुका पिता नंदकिशोर अहाके, वही तृतीय स्थान पर सुहागिता पिता रामसिंग रही।
वहीं बालक वर्ग 19 वर्ष में प्रथम स्थान पर जय पिता चेतन पटेल, द्वितीय स्थान पर सहज पिता आशीष बिल्लोरे महर्षि  ज्ञानपीठ , तृतीय स्थान पर कृष्ण पिता राकेश सनफ्लावर हरदा,।
वहीं इसी प्रकार बालिका वर्ग 19 वर्ष में प्रथम स्थान पर सोनिया पिता घनश्याम सनफ्लावर स्कूल हरदा, द्वितीय स्थान पर स्मिता पिता राकेश सनफ्लावर स्कूल हरदा,तृतीय स्थान पर मशीरा पिता शरिक सेंटमेंरी स्कूल हरदा, रही

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626