थाना प्रभारी ने मछली चोरो पर कसा शिकंजा, बडाई पुलिस पेट्रोलिंग गस्त, जगह जगह लगाये पुलिस पाइंट, चोरो में मचा हडकंप

खिरकिया, किल्लौद। किल्लौद विकासखंड में इंदिरासागर जलाशय का ठेका ठेकेदार द्वारा अधुरा छोड दिया गया है, जिसकी जिम्मेदारी मतस्य महासंघ को सौपी गई है। जिसमें मतस्य महासंघ ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो की नियुक्ति कर इंदिरा सागर के वेकवाटर क्षेत्र से मछली चोरी रोकने के लिये इन्हे काम पर रखा गया है। जहाॅ रात्रि में इन लोगो की जिम्मेदारी वेकवाटर क्षेत्र से मछली चोरी करने वाले अपराधियो को पकडना होता है। जहाॅ बताया जाता है कि मछली चोरी करने वाले अपराधी मतस्य महासंघ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो को डराते और धमकाते है जिसकी शिकायत किल्लौद थाने मे की गई है। वही मछली चोरी की घटना को लेकर थान प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सिगांड से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा सतत कार्यवाही की जाती है और मतस्य महासंघ के सहायक प्रबंधक की शिकायत पर मछली चोरो पर कार्यवाही की गई है और मतस्य महासंघ के जिम्मेदार अधिकारी से संबंधित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो की फोन नंबर वाली एक सूची थाने में देने को कहा गया है। साथ ही मछली चोरी करने वाले अपराधियो को पकडने के लिये हमारे द्वारा मछली चोरी करने वाले रास्तो पर पुलिस पाइंट भी लगाया गया है जैसे नादियाखेडा फाटा, आमाखाल सहित चोकडी रास्ते पर पुलिस के जवान तैनात किये जाते है और हमे जैसे ही सूचना मिलती है मछली चोरी की तो तत्काल कार्यवाही की जाती है। रात्रि में मछली चोरी घटना को रोकने के लिये पुलिस पेट्रोलिंग गस्त बडाई गई है और हमारे द्वारा दिसंबर माह में 5 क्विंटल मछली पिकअप वाहन सहित पकडी गई है जिसमे धारा 379 आईपीसी प्रकरण दर्ज कर आरेापी छीपाबड निवासी भुरू उर्फ दिपक रामगोपाल मीणा छीपाबड को पकडा गया था और हमे जैसे ही सूचना मिलती है तो हम तत्काल कार्यवाही करते है।