जिले में हुआ आचार संहिता का उल्लंघन

हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा में आचार संहिता का हुआ उलंघन ।
भाजपा प्रत्याशी संजय साह का होर्डिंग सिराली सिराली नगर परिषद के सामने आज शाम तक लगा हुआ है, जिसकी जानकारी कांग्रेस के सिराली नगर अध्यक्ष रमेश मालवीय ने मीडिया को दी ।
रमेश मालवीय ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की ये ताना शाही है और लोकतंत्र की हत्या है, नगर परिषद को होर्डिंग हटाना था, किन्तु मुख्य नगर परिषद अधिकारी की ये लापरवाही है । रमेश मालवीय ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि पूरा प्रशासन भाजपा के समर्थन में कार्य कर रहा हैं । जब मतदान से 48 घंटे पूर्व ही सारे पोस्टर और होर्डिंग प्रशासन के द्वारा हटाये गए थे , तो इस होर्डिंग को क्यों नही हटाया गया , रमेश मालवीय का कहना है कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की सीमा के अंदर यह होर्डिंग लगा हुआ है, और नगर परिषद के बाजू में ही है , इस होर्डिंग के माध्यम से संजय शाह के द्वारा अपना चुनाव प्रचार किया जा रहा है और आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है, वहीं निष्पक्ष चुनाव होने पर भी शंका जतायी है ।