हरदा जिले में शाम 6 बजे तक 81.27% मतदान हुआ जहां टिमरनी विधानसभा में 79.79 % मतदान हुआ वही हरदा विधानसभा में 82.45%मतदान हुआ है इस तरह जिला में कुल 81.27% मतदान हुआ शाम 6 बजे के बाद हुए मतदान की संख्या आनी शेष है , यानी मतदान का प्रतिशत और बढेगा अब दोनों ही पार्टियों अपनी अपनी जीत का दावा कर रही है । ये तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा कि जनता ने किसको चुनकर भोपाल पहुचाया है ।

न्यूज़ सोर्स : सलीम शाह