2 वर्ष पूर्व ही बने PM आवास के मकानों को बिना नोटिस के तोड़ने का फरमान जारी किया गया । जिससे 30 परिवार के लोग परेशान हो रहे है ,अपने मकान बचाने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है । वही कलेक्टर ने जांच के बाद  कार्यवाही करने को कहा है ।

       हरदा - खंडवा रोड़ से मगरधा की ओर जाने वाले हरदा से कनारदा तक 7 KM रोड़ का रेनोवेशन एव चौड़ीकरण का काम चल रहा है , इसी रोड़ के किनारे बने PM आवास के मकानो का कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा है जिसे तोड़ा जाना है , रोड़ का काम शुरू हो गया है घरों के सामने मटेरियल डालने से लोगों को  परेशानियों का सामना करना पड़ा है वही सुपर वाइजर के कहने पर की आपके मकान तोड़े जाने है जिसपर मकान मालिकों ने अपने मकान बचने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है जिसपर कलेक्टर ने PWD विभाग को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने को कहा है जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

हरदा से मगरधा रोड का निर्माण का शुरू हुआ है जिसके चलते इन परिवारों को बिना नोटिस के ही मकान तोड़ने का मौखिक फरमान जारी किया गया है निर्माण एजेंसी के लोगों का कि ये मकान सड़क की सीमा में आ रहे हैं इसलिए इन मकानों को हटाना जरूरी है तभी सड़क का निर्माण हो सकेगा वही स्थानी निवासियों का कहना है कि अगर हमारे मकान अतिक्रमण ।के आरहे थे तो हमे PM आवास योजना का लाभ कैसे दिया गया जबकि हम विगत 40 - 50 वर्षों से यहां रह रहस्य है और नियमित टेक्स भी नगर पालिका में जमा करते है अगर हमारे मकान तोड़ दिए जाते है तो हम कहाँ जाएंगे ।

वही इस पुरे मामले में कलेक्टर आदित्य सिंह का कहना है की  किसी के मकान बिना कारण नही तोड़े जाएंगे हमने PWD विभाग को जांच करने को कहा है जांच के बाद अच्छा हल निकल लिया जाएगा ।

न्यूज़ सोर्स : सलीम शाह - 8982369770