हरदा। जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र 134 के नवनिर्वाचित विधायक व मध्यप्रदेश विधानसभा के सबसे कम उम्र वाले युवा विधायक कु. अभिजीत शाह ने टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा नदी क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर मुददा उठाया है। जहाॅ टिमरनी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कृषिकार्य में उपयोग होने वाले टेक्टर टाªली सहित ओवरलोड डम्पर के माध्यम से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है जहाॅ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर ऋषि गर्ग से मुलाकात कर हो रही रेत चोरी कि घटना को लेकर शिकायत की है। और बताया है कि इससे शासन को राजस्व की हानि भी हो रही है। जहाॅ नवनिर्वाचित विधायक ने सबसे पहले माॅ नर्मदा का सीना छलनी करने वाले रेत माफियाओ के खिलाफ खोला मोर्चा।

न्यूज़ सोर्स : RAKESH KHARKA - 7999497317