थाना प्रभारी निकिता विल्सन की बडी कार्यवाही से शहर में मचा हडकंप

हरदा। छीपाबड थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियो पर शिकंजा कसने के लिये थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने एक अभियान के रूप में क्षेत्र में अवैध नशीला प्रदार्थ सहित जुआ-सट्टा जैसे अवैध कारोबार करने वाले अपराधियो पर शिंकंजा कस दिया है। जहाॅ पूर्व में सट्टा और जुए के प्रकरण में कुछ लोगो पर कार्यवाही भी की है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदास प्रजापति के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी रॉबर्ट गिरवाल के मार्गदर्शन में छीपाबड थाना प्रभारी निकिता विल्सन द्वारा आरोपी अरुण कुमार सोनी पिता रामनारायण सोनी उम्र 67 वर्ष निवासी किसान मोहल्ला वार्ड क्रमांक 4 खिरकिया के घर के पीछे बाथरुम के पास से 5 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 50,000 का विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस  एक्ट का कायम कर विवेचना लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निकिता विल्सन उपनिरीक्षक पुरषोत्तम गौर सऊनी संजय शर्मा, प्रआ.155 राजेश मालवीय, प्राआर.39रामदयाल पवार, आर 277 रविन्द्र गोयल 32 हरिदास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। छीपाबड थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में मोरगडी में बस चेकिंग अभियान सहित मोटरसाईकल व बसो की चेकिंग कर 10 वाहनो पर चलानी कार्यवाही कर 4 हजार रूपये की चलानी कार्यवाही की है।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh Kharka