देशमत की खबर का हुआ असर अवैध भंडारण पर 11 लाख 25 हजार की जुर्माने की कार्रवाई

 

 

एक बार फिर देशमत की खबर का असर हुआ है आपके पसंदीदा डिजिटल प्लेटफार्म देशमत पर 31मई को रेत के अवैध भंडारण की ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसपर टिमरनी SDM ने कार्यवाही कार्यवाही करते हुए ठेकेदार से वसूली का प्रस्ताव अपर कलेक्टर हरदा को प्रेषित किया है 

 

 

   रेत का अवैध भंडारण पाया गया, 

 

              अब होगी वसूली

 

            11 लाख 25 हजार

 

      हरदा - जिले के टिमरनी तहसील क्षेत्र के ग्राम रायबोर में 31 मई को 50 ट्राली रेट के अवैध भंडारण पर राजस्व विभाग ने 1 जून 2024, एसडीएम टिमरनी महेश बडोले ने बताया कि टिमरनी तहसील के ग्राम रायबोर मे निर्माणाधीन रेलवे की पुलिया के पास रेत का अवैध भंडारण पाया गया। निरीक्षण के दौरान बिना रॉयल्टी की लगभग 50 ट्रॉली रेत पाई गई। एसडीएम टिमरनी ने बताया कि बिना रॉयल्टी की लगभग 150 घन मीटर रेत के लिए कुल 11 लाख 25 हजार रुपए ठेकेदार से वसूली के लिए प्रस्ताव अपर कलेक्टर जिला हरदा को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें 5,62,500 रॉयल्टी के तथा 5,62,500 पर्यावरण क्षतिपूर्ति के शामिल हैं।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka -8602289330