आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही कर 8 प्रकरण दर्ज किये

 

हरदा / कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग के दल ने सोमवार को अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन की रोकथाम के लिये कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल ने बताया कि दल ने वृत हरदा के ग्राम खेडीपुरा, टंकी मोहल्ला व पीलियाखाल, वृत टिमरनी के ग्राम नयागांव, बिरजाखेड़ी, सुरजना तथा वृत खिरकिया के ग्राम झांझरी, मोरगढ़ी व चारूवा में दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 47 पाव देशी शराव, 3 बीयर बोतल, 14 लीटर हाथ भट्टी शराब, 380 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया। मुद्देमाल जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 8 प्रकरण दर्ज किये। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 44840 रूपये है।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330