बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र की मतगणना कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी 

 

 

हरदा बैतूल हरसूद संसदीय क्षेत्र की दोनों विधानसभा टिमरनी विधानसभा 134 और हरदा विधानसभा 135 की मतगणना कल सुबह 8 बजे से स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गईं है। कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी अभिनव चौकसे द्वारा शाम को मतगणना स्थल का निरिक्षण किया गया। 

 

 लोकसभा 2024 के 7 चरणों मे मतदान सम्पन्न होने के पश्चात हरदा बैतूल हरसूद लोकसभा क्षेत्र के चुनाव 7 मई को सम्पन्न हुए थे। जिनकी मतगणना 4 जून को सम्पन्न होंगी। बैतूल हरसूद संसदीय क्षेत्र की हरदा ओर टिमरनी दोनों विधानसभा की मतगणना जिला मुख्यालय पर स्थानीय पोलिटेक्निक कॉलेज मे सुबह 8 बजे से शुरू होंगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। दोनों विधानसभा के लिए 14-14 टेवलो पर गणना होंगी। टिमरनी विधानसभा 134 के लिए 14 राउंड एवं हरदा 135 के लिए 18 राउंड मे मतगणना की जाएगी। दोनों विधानसभा के डाक मतपत्रों की गिनती बैतूल मे की जाएगी। हरदा जिले की दोनों विधानसभा मे मतदाताओं की संख्या 430450 है जिसमे 222096 पुरुष और 208347 महिला तथा 7 अन्य मतदाता है। कल 4 जून को हरदा जिले की सभी मदिरा की दुकाने बंद रहेगी और कल सुबह 6 बजे से रात करीब 8 बजे तक मतगणना के दौरान वाहन के आवागमन के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। प्रत्याशियों के एजेंट के लिए अलग एवं मिडियाकर्मियों के लिए अलग मार्ग बनाए गए है। मतगणना स्थल तक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है

न्यूज़ सोर्स : Salim Khan -+91 89823 69770