भारतीय किसान संघ ने आंदोलन के पांचवें दिन रक्तदान कार्यक्रम किया

हरदा/ भारतीय किसान संघ जिला हरदा द्वारा आंदोलन के पंचम दिवस में सिराली तहसील द्वारा धरना दिया गया। किसानों ने हमेशा ही सबका का उदर पोषण करता है,किंतु सरकार द्वारा किसानों की उपेक्षा की जा रही है ये बिलकुल उचित नहीं है,हम पूरे विश्व का उदर पोषण करते हुए आज अपने खून का कतरा भी समाज के काम आए इसी सोच के साथ आज 52 यूनिट ब्लड किसानों द्वारा भेंट किया गया है। आज धरनास्थल पर जाट समाज के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पटेल एवं कुशवाह समाज के जिला उपाध्यक्ष भागवत सिंह कुशवाह द्वारा भी धरनास्थल पर आकर धरने का समर्थन किया। भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर ने अपने वक्तव्य में कहा किसानों ने 7 बार प्रदेश सरकार को अपने उत्पादन से कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित कराया किंतु मोहन सरकार को इतना तो सोचना चाहिए कि मूंग के उत्पादन को ही आधा कर दिया। ये कैसे संभव है। कल दिनांक 9 जुलाई को हंडिया तहसील के द्वारा धरना दिया जावेगा।

प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर,बैतूल जिले के प्रभारी शैतान सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा,सह मंत्री बालक दास छापरे, लोकेश गौर,सिराली तहसील से रामकृष्ण कुशवाह,विनय पटेल , नरेंद्र शुक्ला,दुर्गेश चौहान,दीपक पाटिल,सुरेश जोशी,प्रियेश गौर, हरिओम गौर, रामकृष्ण पटवारें सहित किसान मौजूद रहे

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330