BJP जो कहती है वही करती है केंद्रीय रक्षा मंत्री

मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है हरदा में भी आज केंद्रीय रक्षा मंत्री ने आम सभा को संबोधित कर BJP के पक्ष में मतदान करने की अपील की ओर कहा BJP जो कहती है वो करती है
हारदा 17 तारीख को होने वाले ।मतदान के लिए बीजेपी कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। और अपने स्टार प्रचारकों के माध्यम से जनता को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते है। आज हरदा के परशुराम चौक पर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए,कहा BJP जो कहती है वो करती है। हमने कहा था की दोनों सदनों में हमे पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा, तो हम राम मंदिर का निर्माण करेंगे। कश्मीर से धारा 370 हटाएंगे,तीन तलाक को खत्म करेंगे। ओर जैसे हमे पूर्ण बहुमत मिला, हमने चुटकियों में 370 हटाई,3 तलाक खत्म किया और राम मंदिर का निर्माण कराया। में आपसे अपील करने आया हु आप व्यक्ति मत देखिए कौन चुनाव लड़ रहा है, राजनाथ सिंह लड़ रहा है,कमल पटेल लड़ रहा है । आप ये देखिए कौन पार्टी है, भारत का मस्तक सारी दुनिया मे कौन ऊंचा कर रहा है । राजनाथ ने राहुल गाँधी पर कहा,जहाँ राहुल जाते है वहाँ हम पर से राहु केतु आपने आप कट जाते है। फिर हम जीत जाते है ,तब भाषण करने कि कोइ जरूरत नही । राजनाथ सिंह ने INDIA गठबंधन को आड़ेहाथ लेते हुए, कहा INDIA गठबंधन का आधार देश का विकास करना कभी नही था उसका आधार बस यही था मोदी का विरोध,अब देखिए आपस मे सर फुटव्वल हो रही है। किसी भी राज्य में चले जाओ जहां चुनाव सब अलग-अलग चुनाव लड़ रहे है। भारत को अगर सबसे ऊपर देखना चाहते है, दुनिया में तो हर राज्य को ताकतवर बनाना पड़ेगा, धनवान बनाना पड़ेगा।मोदी जी के PM बनने से पहले भारत अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया मे 11 वे स्थान पर था,अब 9 वर्षो में जम्प लेकर पांचवे स्थान पर आ गया है। भारत जिस गति से आगे बढ़ रहा है,उसे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई नही रोक सकता