रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं बीएचआरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ विशाल सिंह बघेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जय महाराणा रक्तदान समूह भारत, हरदा तथा रिलाएबल सोसायटी ने भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जय महाराणा रक्तदान समूह भारत के हरदा टीम के संचालक परमानंद सिंह बघेल ने बताया कि शिविर में युवाओं व महिलाओं ने बढ़चड़कर रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को आयोजन संस्था की तरफ से प्रशस्ति प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किया गया। इस दौरान अतिथि शिवनारायन साध, बद्री पटेल, शंकर सिंह पटेल, रिलाएबल सोसायटी से डॉ विशाल सिंह बघेल, डॉ सुनीत गौर, डॉ अंशुम राठी, डॉ शैली माहेश्वरी राठी, डॉ राकेश पटेल, डॉ वीरेंद्र यादव, जय महाराणा रक्तदान समूह भारत हरदा से रिंकू सिंह राजपूत, हरिओम सिंह राजपूत, रूपेश सिंह बघेल, बलवंत सिंह राजपूत, लखन पटेल, पवन शर्मा, जीतू राजपूत, दीपक पटेल, भूषण, ललित, राहुल, सदासुख, लेखराज बघेल, ब्लड बैंक से डॉ शैलेंद्र सिंह परिहार, रानी राठौर, अनुजा उइके, पवन धनगर, एचडीएफसी बैंक से संदीप सिंह राजपूत, अर्पित गुर्जर, अमित सिंह व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। डॉ विशाल सिंह बघेल ने सभी रक्त दानदाताओं व सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

न्यूज़ सोर्स : Salim shah harda