अनियंत्रित होकर बस पलटी एक बच्चे की मौत 15 घायल

हरदा से इंदौर की ओर जा रही, जायसवाल बस खतेगाव ओर कन्नौद के बीच पड़यादेव पे पास, अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई, वहीं लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । घायलों का इलाज खातेगांव के शासकीय अस्पताल में जिया जा रहा है , यात्रियों के अनुसार बस बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी तभी ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया ।