सी.एम. हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में हरदा जिला रहा ‘‘नंबर - 1

 

 

हरदा/ जिले के मुखिया आदित्य सिंह ने प्रशासकीय व्यवस्था को जनता की हितेषी बनाया है जहां जिले में किसी भी विभाग में अगर किसी आमजन को कोई काम किसी भी विभाग का हो वह व्यक्ति अपना काम बगैर किसी शिकायत के करा सकता है क्योंकि कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि आमजन और जिले का कोई व्यक्ति परेशान ना रहे उन्हें शासन द्वारा मिलने वाली हर एक सुविधा समय पर मिलना चाहिए और जिले का कोई भी व्यक्ति सीएम हेल्पलाइन जैसी शिकायत किसी विभाग की ना हो सके और जितने भी अन्य विभागों की सीएम हेल्प लाइन मे दर्ज शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण करें जिसका परिणाम आज हमें मिला है प्रदेश स्तर पर सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में प्राप्त वेटेज स्कोर के आधार पर हरदा जिला, प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि 1 से 31 मई के बीच प्राप्त शिकायतों के निराकरण के आधार पर शासन स्तर से जिलेवार रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें हरदा जिले का वेटेज स्कोर 81.45 रहा है, और हरदा जिले को ‘ए’ ग्रेड प्राप्त हुई है। जबकि द्वितीय स्थान पर 80.91 वेटेज स्कोर के साथ बड़वानी जिला रहा है तथा 80.17 वेटेज स्कोर के आधार पर अलीराजपुर जिला तृतीय स्थान पर रहा है।

इसके अलावा शासन स्तर से सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के आधार पर जारी की गयी। पुलिस की जिलेवार ग्रेडिंग मे हरदा जिला ए ग्रेड प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा है। हरदा जिले का वेटेज स्कोर 86.12 है। प्रथम स्थान पर प्रदेश का पांढुरना जिला रहा है, जबकि द्वितीय स्थान पर अनूपपुर जिला रहा है।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330