फुलड़ी में कलेक्टर, सीईओ व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया श्रमदान के बाद वृक्षारोपण

 

        जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संग्रहण व संवर्धन के कार्य जारी

 

    हरदा / जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हरदा जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जल संग्रहण व संवर्धन के कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में बुधवार सुबह टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम फुलड़ी में अजनाल से नदी से गाद निकालने का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, कलेक्टर आदित्य सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्री रोहित सिसोनिया ने स्थानीय ग्रामीण जनों और पंचायत पदाधिकारियों के साथ नदी से गाद निकालने के लिये श्रमदान किया। इस अवसर पर एसडीएम टिमरनी महेश बड़ोले भी मौजूद थे। 

 

पौधरोपण भी किया गया ---

 

 कलेक्टर ने इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह और सीईओ जिला पंचायत सिसोनिया के साथ ग्राम फुलड़ी में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत टिमरनी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी चेतना पाटिल ने बताया कि फुलड़ी में अजनाल नदी से गाद निकालने के साथ-साथ आर.सी.सी. नाली व क्रास ड्रेनेज का निर्माण कराया जाएगा। इससे पूर्व स्थानीय ग्रामीण महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर गांव से नदी तट तक आई और नदी तट पर ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर तहसीलदार को स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। 

--------------

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330