कृषि उपज मंडी में दुर्गादास पाटिल बने विधायक प्रतिनिधि

कृषि उपज मंडी में दुर्गादास पाटिल बने विधायक प्रतिनिधि
खिरकियां / विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने अपने विश्वसनीय दुर्गादास पाटिल को कृषि उपज मंडी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है रविवार को विधायक निवास पर उन्हे नियुक्ति पत्र सौंपा इस दौरान विधायक ने कहा अध्यक्ष विहीन मंडी में किसानों की समस्याओं का निराकरण कराओ और किसानों की हर तरह की समस्याओं का निदान करो ।
पाटिल के विधायक प्रतिनिधि बनने पर सभी कांग्रेस जनों ने उन्हें बधाई दी ।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी दशरथ पटेल ,जिला प्रवक्ता असलम पठान, जिला उपाध्यक्ष रिंकू पगारे युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत,भगवान वासले प्रवीण पाटिल उपस्थित थे ।