हरदा विधानसभा निर्वाचन के लिये आगामी 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। इससे एक दिवस पूर्व 16 नवम्बर को मतदान दलों को निर्वाचन हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण कर पॉलिटेक्निक कॉलेज से संबंधित मतदान केन्द्र के लिये रवाना किया जाएगा। मतदान दलों के सामग्री वितरण कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों की बैठक एवं मॉकड्रिल 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में आयोजित की गई है। बैठक में हरदा व टिमरनी के रिटर्निंग अधिकारी, एसडीएम खिरकिया, सभी नोडल अधिकारी, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, सभी सेक्टर अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सभी पुलिस सेक्टर अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। इससे पूर्व प्रातः 9 बजे से सामग्री वितरण कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में प्रशिक्षित किया जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626