कब्रस्तान से अतिक्रमण हटवाकर सीमांकन कराने की मांग / ग्रामीण पहुँचे कलेक्टर कार्यालय

महीनों से कब्रस्तान तक पहुंच मार्ग पेयजल,एवं अतिक्रमण हटाकर सीमांकन करने की मांग को लेकर ग्रामीणजन जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन के आला अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है लेकिन सिर्फ अस्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिला आज फिर ग्रामीण कलेक्टर से मिलने के बाद तहसीलदार से मिले लेकिन आज भी आश्वाशन ही मिला। क्या इन ग्रामीणों की जायज मांग पूरी होगी ?
इस दुनियां में मारने के बाद इंसान का अंतिम ठिकाना शमशान या कब्रस्तान ही होता है । लेकिन अपने अंतिम ठिकाने को सुरक्षित करना इंसान के लिए कठिन होता जा रहा है । ये हाल किसी एक जिले का नहीं पूरे देश का है । देश का कोई ऐसा जिला शहर या गांव नही है जहां मुस्लिम समाज अपने कब्रस्तान ओर वक्फ संपत्ति की सुरक्षा के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही लगा रहा हो । ओर देश एवं प्रदेश के वक़्फ़ बोर्ड भी इन ग्रामीणों की समस्या को हल कराने में लाचार नज़र आते है । कहने को वक्फ बोर्ड के पास कई अधिकार है । लेकिन राजनैतिक आकाओं की सिफारिशों से मिली कुर्सी पर बैठकर अध्यक्ष अपने आकाओं का हुक्म बजा रहे है । और आखरी छोर पर खड़े व्यक्ति को इस दुनिया मे अपने आखरी मुकाम यानी कब्रस्तान में दफन होने के लिए भी खुद को ही लड़ना पड़ रहा है ।
ऐसी ही एक लड़ाई हरदा जिले की हरदा तहसील के गर्म मसनगांव के मुस्लिम समाज के लोग लड़ रहे है । ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों अपने गांव में नहर के पानी सड़क और कब्रस्तान के रास्ते एवं अन्य समस्या को लेकर पूरे गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया था । जिसके लिए गांव में धरना प्रदर्शन भी किया गया था । लेकिन प्रशासन की समझाइश ओर आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया । लेकिन चुनाव सम्पन्न होने के बाद भी कब्रस्तान के रास्ते की समस्या तो हल हुई ही नही । वल्कि अब कब्रस्तान पर अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहा हे । ग्रामीणों का कहना है की हमने जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन के आला धिकारियों से भी गुहार लगाई, लेकिन हमें आश्वासन के अलावा कुछ भी नही मिल सका । जबकि हमारे कब्रस्तान पर किसान ने बिना हमें सूचना दिए पटवारी से साठगांठ कर कब्रस्तान की भूमि पर अतिक्रमण कर खंबे गाड़ दिए है । आज हम फिरसे कलेक्टर साहब से मिले और स्थिति से अवगत कराया है । हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने हरदा तहसीलदार लवीना घाघरे को मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए,ओर हमे हरदा तहसीलदार मेडम से मिलने को कहा था सो हम हरदा जिला वक्फबोर्ड के पूर्व जिला अध्यक्ष रसीद अहमद खान के साथ हरदा तहसीलदार लवीना घाघरे मेडम से मिले । तहसीलदार मेंडम ने 2 दिनों में मामले की जांच कर सीमांकन करने का आश्वाशन दिया है । अगर 2 दिनों में हमारी समस्या का समाधान नही हुआ तो हमे मजबूरन धरने बैठना पड़ेगा । हम किसी प्रकार का टकराव नही चाहते है । लेकिन प्रशासन अगर नही सुनेगा तो हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए गांधीवादी तरीका अपनाना पड़ेगा ।
आरिफ खान सचिव मस्जिद कमेटी मसनगांव
मसनगांव के हमारे कुछ भाई आये हमने हरदा तहसीलदार मेडम से मिलकर अपनी समस्या बताई है तहसीलवार ने 2 दिनों में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है 2 दिनों के बाद हम अपना पक्ष रखेंगे और जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है उन्हें अधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे उम्मीद है जल्द ही समस्या का समाधान निकल आएगा ।
राशिद अहमद खान पूर्व जिलाअध्यक्ष वक्फबोर्ड हरदा