यासीन खान बने फरहत सराय कमेटी अध्यक्ष / खुशनुमा माहौल मे लिया चार्ज

 

हरदा - हरदा शहर के मुस्लिम समाज की एकमात्र सराय (मुसाफिर खाना) जो कि बकफबोर्ड की मिल्कियत है इस सराय के अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से अध्यक्ष पद काइन्तेजार था । याह्या खान के कार्यकाल  समाप्त होने के बाद ओर लंबे इन्तेजार के बाद अध्यक्ष पद के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई थी आखिर आज मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा गठित नयी कमेटी को गुरुवार को चार्ज मिल ही गया l वक्फ बोर्ड के पत्र पर प्रशासन द्वारा 25 जुलाई गुरुवार को कमेटी को चार्ज दिलाये जाने के निर्देश जारी किये थे l जिसके परिपालन मे तहसीलदार ने फरहत सराय पहुंचकर फरहत सराय कमेटी के उपाध्यक्ष यासीन खान एवं सचिव हाजी मुस्ताक खान (मुन्ना कबाड़ी ) एवं कमेटी को पूर्व अध्यक्ष याहया खान से चार्ज दिलाया l यह कार्यवाही बड़े खुशनुमा माहौल मे सम्पन हुई l इस अवसर पर जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष मकसूद अहमद,इस अवसर पर बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज और फरहत सराय नई कमेटी के मेंबर जाहिद भाई अली शाहिद जिया खान फारूक भाई कुरेशी वसीम कुरेशी मुबारक अरबी मलिक अरबी रफीक भाई अरबी शकील खान खालिद पठान मुस्तकीम चौहान मुख्तियार कुरैशी सद्दाम खान, रिजवान जिंदरान आदि मौजूद रहे,चार्ज लेने के बाद कमेटी के जिम्मेदारो का फूल मालाओ से स्वागत किया गया l नव नियुक्त अध्यक्ष यासीन खान एवं सचिव मुन्ना हाजी ने सहयोग के लिये प्रशासन का आभार माना l

न्यूज़ सोर्स : Salim Khan-+91 97537 76667