हरदा  

भारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर से मुलाकात कर मूंग खरीदी में आने वाली परेशानियों को लेकर चर्चा की गई। जिसमें निम्न बिंदु पर चर्चा हुई।

(1)  इस वर्ष सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की  खरीदी में सिकमी ( खोट) वाले किसानों के लिए ₹500 के स्टांप पर खोट नमा आदेश निरस्त किया जावे एवं आपसी सहमति से सादे कागज पर लिखा हुआ खोटनामा या ₹50 के स्टांप पर नोटरी किया हुआ मान्य  किया जाए।

 

(२) सभी खरीदी की दूरी 5 किलोमीटर से अधिक नहीं हो एवं बड़े तोल कांटे से तोल किया जावे।

 

(3) रहटगांव एवं सिराली में नगद खाद विक्रय केंद्र डीएमओ स्थापित किया जावे जिससे उसे क्षेत्र के वनवासी किसानों को उचित दाम पर खाद मिल सके और उनको शोषण से भी बचाया जा सके।

 

(4) वर्षा पूर्व जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र की 11 kv एवं lt लाइन का मेंटेनेंस किया जाए।

 

(5) आने वाले करीब सीजन से पूर्व सभी सहकारी समितियां में खाद बीज के पर्याप्त व्यवस्था की जावे।

 

(6) कृषि विभाग द्वारा जिले के समस्त खाद बीज और दवाई की कीमत पर नियंत्रण किया जावे यदि इस प्रकार का कोई प्रकरण आता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जावे। 

 

निम्न बिंदुओं पर कलेक्टर से विस्तृत चर्चा हुई जिस पर कलेक्टर द्वारा सकारात्मक प्रतिउत्तर देते हुए बताया गया,सभी बिंदु किसान हित के अनुसार ही है।मेरे से इसमें जो भी बन पड़ेगा मै आवश्यक रूप से तत्परता के साथ सहयोग करूंगा।

 

इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल  कृषि उप संचालक से भी मिला एवं इन बिंदुओं पर चर्चा की।

 

मुख्य रूप से_जिलाध्यक्ष महेश शर्मा,मंत्री विजय मलगाये,हरदा तहसील अध्यक्ष अरुण पटवारे,दयाराम आमें , खिरकिया तहसील अध्यक्ष रूपसिंह राजपूत उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : सलीम शाह - 8982369770