हरदा- स्कूली बच्चों का आज एक ग्रुप हरदा आदर्श महाविद्यालय भ्रमण पर पहुंचा जहां पर उन्होंने अपने शैक्षिक विषय के बारे में वहां मौजूद प्राध्यापक को से जानकारी ली साथ ही उन्होंने प्रयोगशाला एवं कंप्यूटर लैब का भ्रमण किया । हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की प्राचार्या रुबीना अली ने जानकारी देते हुए बताया कि  आदर्श महाविद्यालय हरदा में आज दिनांक 05/12/2024 को तक्षशिला हायर सेकेंडरी स्कूल कुकरावद द्वारा शिक्षक सोनू काजवे तथा आरती राजपूत के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण किया गया। जिसमें विज्ञान एवं कॉमर्स के विद्यार्थियों को अपनी विषय की रुचि अनुसार महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापको द्वारा मार्गदर्शित किया गया। विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका सलोनी मालवीय एवं छाया लोंगरे  ने सूक्ष्मजैविकी संबंधी उपकरण, तथा मानव शरीर के विभिन्न तंत्र जैसे कंकाल तंत्र,किडनी, मानव नेत्र तथा सूक्ष्मदर्शी के बारे में विज्ञान प्रयोगशाला में विस्तृत जानकारी दी।कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक तपिश सोलंकी ने भी विद्यार्थियों को कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करने के बाद, आपको कोडिंग, एल्गोरिदम, डेटा संरचनाओं, और सिस्टम आर्किटेक्चर जैसे विषयों का ज्ञान मिलता है यहाँ से आप सॉफ़्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर,कंप्यूटर सहायता विशेषज्ञ, कंप्यूटर नेटवर्क आर्किटेक्ट,वेब डेवलपर बन सकते है।इसके पश्चात वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक संदीप खरे द्वारा भी विद्यार्थियों को अपने विषय के बारे में मार्गदर्शित किया।इस शैक्षणिक भ्रमण में सहायक प्राध्यापिका  प्रीति अग्रवाल, दीपिका गौर, कविता धुर्वे, डॉ सोनाली गौर,योगिता गौर,ज्योति विरहा,  वाणी धार्मिक तथा समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे -9039537626