हरदा कलेक्टर ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार सुबह हरदा व टिमरनी क्षेत्र के मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान  ग्राम नीमगांव, गांगला, सुखरास, कुकरावद, कोटल्याखेड़ी, रूपीपरेटिया, पानतलाई, दूधकच्छ के उपार्जन केन्द्रों में जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं और मूंग तुलाई की गति बढ़ाने और हम्मालों की संख्या में वृद्धि के निर्देश कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होने पटवारी, पंचायत सचिव व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रातः 8 बजे मूंग उपार्जन केन्द्र पर मूंग की तुलाई शुरू हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने प्रतिदिन सुबह 8 बजे मूंग उपार्जन के फोटो वाट्सएप पर भेजने के निर्देश भी दिये।

न्यूज़ सोर्स : Salim shah 8982369770