जमीनी विवाद में चली गोली एक घायल मौके से पुलिस ने एक जिंदा और चार कारतूस के खाली खोके मिले जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा

जमीनी विवाद में चली गोली एक घायल मौके से पुलिस ने एक जिंदा और चार कारतूस के खाली खोके मिले जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा
हरदा/ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम नीमगांव में जमीनी विवाद के चलते दो किसानों में विवाद हो गया जिसमे गोली चली इस विवाद में एक युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका इलाज जारी है ओर खतरे के बाहर है जहां ग्राम नीमगांव का किसान रोहित झूरिया अपने ड्राइवर के साथ ट्रेक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहे थे इसी दौरान कुछ पत्थर पड़ोस के किसान के खेत मे गिर गए जिस पर विवाद हो गया बाद में विवाद इतना बड़ा की अज्ञात व्यक्ति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर रोहित पर फायर कर दिया इस फायर में रोहित तो बच निकला लेकिन उसका ट्रेक्टर चला रहे ड्राइवर राहुल के पैर में गोली लग गई रोहित ने अपने घायल ड्राइवर राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है रोहित का कहना है कि हमला करने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए
इनका कहना
अस्पताल में एक घायल व्यक्ति को लेकर आए थे जिसे पैर में गोली लगी है ड्यूटी डॉक्टर ने लिखा है कि गन शाट के कारण घायल हुआ है उपचार जारी है
एच पी सिह जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी हरदा
ग्राम नीमगांव में दो किसानों के बीच जमीनी विवाद को लेकर गोली चलाने की घटना हुई है जिसमें किसान के ड्राइवर को गोली लगी है जहां मौके से चार कारतूस के खाली खोके व एक जिंदा कारतूस मिले घटना की जांच की जा रही है जल्दी आरोपियों को पकड़ा जाएगा
संतोष सिंह चौहान थाना प्रभारी सिविल लाइन हरदा