जिला अस्पताल मैं मनमानी भ्रष्टाचार और डिलीवरी के नाम पर वसूली के मामले में करणी सेवा और परशुराम सेना ने दिया ज्ञापन

 

 

जिला अस्पताल में मनमानी भ्रष्टाचार और डिलीवरी के नाम पर वसूली को लेकर करणी सेना व परशुराम सेना ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर दिया ज्ञापन

 

हरदा/ करणी सेना व परशुराम सेना द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला अस्पताल में चल रही अव्यवस्था व्हाट डिलीवरी के नाम पर वसूली को लेकर ज्ञापन सोपा गया जिसमें जिला हॉस्पिटल समेत जिले की अन्य सभी हॉस्पिटल में सरकारी कर्मचारियों की मनमानी चल रही है जिससे क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगो के सामने कई समस्याएं पैदा हो रही है। विगत कुछ दिन पहले एक मामला जिला हॉस्पिटल हरदा में एक गरीब महिला की डिलीवरी में पहले तो विलंब किया गया फिर फंगल इन्फेक्शन बताकर भोपाल रेफर करने का बोल दिया गया। उक्त मामले में डॉक्टर मीनाक्षी पटेल द्वारा ये कार्य किया गया था बाद में करणी सेना एवम परशुराम सेना द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया और बाद कलेक्टर के हस्तक्षेप से सामान्य डिलीवरी महिला चिकित्सक द्वारा की गई। इस प्रकार की मनमानी से गरीब वर्ग के लोगो को काफी समस्या पैदा हो रही है। जिला हॉस्पिटल में इस प्रकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन ले एवम् निम्नलिखित बिंदुओ को संज्ञान में लेकर शीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करे।

 1- डॉक्टर मीनाक्षी पटेल से उपरोक्त मामले पर सुनवाई करे, एवम् उचित कार्यवाही हो।

2 - जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवाओं में सुधार किया जाय।

3- सभी प्रकार की जांच जिला अस्पताल में हो, ऐसी सुविधाएं जनता को मिले।

4- जिले की अन्य सरकारी संस्थाओं (खिरकिया, टिमरनी, सिराली एवम् हंडिया) में आपातकालीन सेवाओं के लिए 24 घंटे सुविधाएं प्रदान की जाए।

 

फोटो 01-02

-------------

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330