केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके प्रयासों से खिरकिया स्टेशन पर पांच गाड़ियों के इंस्टा पेज की एक बड़ी सौगात दी है जहां रविवार के दिन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे

 

 

 

खिरकिया स्टेशन पर पाँच गाड़ियों का प्रायोगिक हाल्ट

 केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री करेंगे हाल्ट का शुभारम्भ

 

हरदा / हरदा बैतूल हरसूद लोकसभा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके द्वारा लोकसभा क्षेत्र के खिरकिया रेलवे स्टेशन पर मंत्री बनते ही खिरकिया क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है और निरंतर वह क्षेत्र के विकास के लिए अग्रसर रहेंगे वहीं रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मण्डल के खिरकिया स्टेशन पर रविवार से अगले छह महीने के लिए पांच गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है|  

 

माननीय केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री, श्री दुर्गादास उइके दिनांक 21.07.2024 को गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस के खिरकिया स्टेशन पर 15:15 बजे पहुंचने पर स्वागत एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ करेंगे।

   इस अवसर पर माननीय विधायक हरदा डॉ. रामकिशोर दोगने एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। रेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

 

खिरकिया स्टेशन पर पाँच गाड़ियों के प्रोयोगिक हाल्ट का विवरण:-

 

1. गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 08:00 बजे पहुँचकर, 08:02 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

 

2 गाड़ी संख्या 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 15:15 बजे पहुँचकर, 15:17 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

 

3. गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 10:26 बजे पहुँचकर, 10:28 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

 

4.गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 14:35 बजे पहुँचकर, 14:37 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

 

5.गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस खिरकिया स्टेशन पर 23:05 बजे पहुँचकर, 23:07 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

 

 

जनसम्पर्क अधिकारी,

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल

 

 

--------

 

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330