रासायनिक खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओ की दुकानों से लिए सैंपल लेकर किया निरीक्षण

रासायनिक खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओ की दुकानों से लिए सैंपल लेकर किया निरीक्षण
हरदा/ जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उर्वरक, बीज एवं पोध संरक्षण औषधी विक्रेताओ के विक्रय प्रतिष्ठान का निरिक्षण जिला उर्वरक/बीज/कीटनाशक निरीक्षक सह सहायक संचालक कृषि – डॉ. भागवत सिंह, विकासखंड उर्वरक/बीज/कीटनाशक निरीक्षक सह वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी सोनल अठनेरे, कृषि विस्तार अधिकारी अरुण कुमार दुबे द्वारा विकासखंड हरदा के विक्रेताओ – अक्षिता इंटरप्राइजेस हरदा, संस्कृति एग्रो एजेंसी हरदा, इफको बाजार हरदा, विनोद एग्रो एजेंसी हरदा, शिवाय एग्रो एजेंसी हरदा, राज एग्रो एजेंसी हरदा, पटेल कृषि सेवा केंद्र हरदा, वैशाली इंटरप्राइजेस हरदा एवं साईं एग्रो एजेंसी हरदा का निरिक्षण किया गया| निरिक्षण में पाई गई कमियों के आधार पर कारण दर्शी सुचना पत्र जारी किया है|
आगामी खरीफ वर्ष 2024 में कृषको को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, जिला - हरदा द्वारा जिले के बीज एवं उर्वरक विक्रेताओ के विक्रय तथा भण्डारण प्रतिष्ठान का निरिक्षण एवं नमूने आहरण किये जा रहे है|
इसी क्रम में आज दिनांक 31-05-2024 को जिला उर्वरक/बीज निरीक्षक सह सहायक संचालक कृषि - रामकृष्ण मंडलोई, वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी संजय जैन, कृषि विस्तार अधिकारी अनिल कुमार मलगायां तथा सहायक अशोक कुशवाहा द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं बीज नियंत्रण आदेश 1983 में विनिर्दिष्ट प्रावधानों के तहत् विकासखंड खिरकिया के बीज विक्रेता महावीर बीज भंडार खिरकिया, न्यू जैन सीड खिरकिया, पंकज एग्रो खिरकिया से बीज नमूने आहरण किये गये तथा उर्वरक विक्रेता न्यू जैन सीडस खिरकिया, पंकज एग्रो खिरकिया से उर्वरको के नमूने आहरण किये गये जिन्हे विश्लेषण हेतु राज्यशासन द्वारा अधिसूचित उर्वरक/बीज गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को प्रेषित किये जायेगें। विश्लेषण परिणाम प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्यवाही की जावेगी।