अमानक खाद व बीज का विक्रय व भण्डारण करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करें - कलेक्टर

अमानक खाद व बीज का विक्रय व भण्डारण करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करें - कलेक्टर
*मूंग उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की कलेक्टर ने
हरदा / कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कृषि, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, वेयरहाउस कार्पोरेशन, सहकारी बैंक, मार्कफेड व नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर मूंग उपार्जन के लिये की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस बैठक में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम और तहसीलदार भी शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के वेयरहाउसों का निरीक्षण कर सत्यापन करें। उन्होने कहा कि मूंग के भण्डारण के लिये वेयरहाउसों के चयन के मामले में शासन द्वारा निर्धारित मानदण्डों का पालन किया जाए। उन्होने राजस्व अधिकारियों के माध्यम से मूंग के रकबे का सत्यापन कराने के निर्देश भी बैठक में दिये।
अमानक खाद व बीज का विक्रय व भण्डारण करने वाले विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही करें
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र की विकासखण्ड स्तरीय उपार्जन समिति की नियमित रूप से बैठक लें और उपार्जन के लिये की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। उन्होने सभी एसडीएम को खाद एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा करने के निर्देश भी दिये और कहा कि खाद बीज के अवैध भण्डारण की नियमित जांच कर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने अमानक बीज की जांच के लिये सेम्पलिंग के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये और कहा कि अमानक बीज विक्रय व भण्डारण करने वाली संस्थाओं के लायसेंस निलंबित व निरस्त करने की कार्यवाही करें। उन्होने रबी फसल के लिये खाद का अग्रिम भण्डारण करने के निर्देश भी कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों से सामग्री वितरण व भण्डारण की जांच करने के लिये भी कहा।