खिरकिया CMO सबूत दे अन्यथा जनप्रतिनिधि सड़कों पर उतरेंगे - अमर रोचलानी 

 

खिरकिया / शहर में वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट में अनाधिकृत प्रवेश को लेकर अब राजीनीति गरमाने लगी है हरदा नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने खिरकिया CMO चेताया है कि आपके द्वारा जनप्रतिनिधियों पर लगाए आरोपों के सबूत हो तो नामजद शिकायत करें अन्यथा जनप्रतिनिधि सड़को पर उतरकर खिरकिया CMO के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे

 

 

दरअसल नगर पालिका सीएमओ खिरकिया राकेश मिश्रा ने दिनांक 30- 5- 2024 को छीपाबड़ थाने में शिकायती पत्र देकर पार्षद और जनप्रतिनिधियों पर शंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि यह लोग द्वेष भावना, षड्यंत्र करके वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विषैला पदार्थ डाल सकते है एक प्रशासिक और जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ राकेश मिश्रा द्वारा इस तरह का गंभीर आरोप लगाने से न केवल जनप्रतिनिधियों/ पार्षदों की जनता के बीच छवि धूमिल हुई है अपितु अविश्वास उत्पन्न हुआ है सीएमओ की शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद जनता में भी चिंता और डर उत्पन्न हुआ है इसलिए इसकी जांच होना अति आवश्यक है अमर रोचलानी ने हरदा कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करने का अफरह किया है पालिका सीएमओ द्वारा जो शिकायत थाने में और वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है इसमें कितनी सच्चाई है और सीएमओ द्वारा जो आरोप लगाए गए उनके पास क्या सबूत है अगर सबूत है तो संबंधित जनप्रतिनिधि /पार्षद पर नामजद एफआईआर किया जाना चाहिए अन्यथा भ्रम उत्पन्न करने एवं जनप्रतिनिधियों/ पार्षदों की छवि धूमिल करने ओर नगर परिषद की छबि धूमिल करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश मिश्रा पर नामजद एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए अन्यथा जिले के हम सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधि यो को सड़क पर उतरकर नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ेगा

न्यूज़ सोर्स : Salim Khan - +91 89823 69770