पुलिस अधीक्षक ने किल्लोद थाने की कमान धीरेश धरवाल को सोफी 

 

खंडवा / - पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बलडी ब्लॉक के किल्लोद थाना के थाना प्रभारी सीताराम चौहान को प्रशासनिक कानून व्यवस्था के चलते लाइन हाजिर किया है जिनके स्थान पर युवा तेज तर्राट निरीक्षक धीरेश धरवाल को किल्लोद थाने की कमान सोफी है जहां मालूम हो कि किलो थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों व जुआ सट्टा सहित मछली चोरों के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किल्लोद थाने का प्रभार धीरेश धरवाल ने 14 जुलाई को संभाला है जहां पूर्व में बड़वानी रतलाम खरगोन सहित भोपाल में पदस्थ रहे हैं थाना स्टाफ ने उनका फूल माला उसे किया स्वागत

 

------

 

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330