सरकार ने मानी किसानों की मांग/8 दिनों से चल रहा धरना स्थगित

भारतीय किसान संघ के बेनर तले, किसान अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 8 दिनों से धरने पर बैठे थे । 8 दिनों बाद सरकार ने किसानों की तीनो मांगे मान ली है । प्रदेश सरकार के परिवहन एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह धरना स्थल पहुंचे । और मुख्यमंत्री मोहन यादव का संदेश किसानों तक पहुँचाया ।
हरदा जिले की कृषि उपज मंडी प्रांगण में विगत 8 दिनों से किसान अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे । 8 दिनों बाद सरकार ने किसानों की 3 मांगे मानली है । आज मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन एवं शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह धरना स्थल पर पहुचे । ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव का संदेश किसानों तक पहुचाया ।
किसानों की मुख्य मांगे जो सरक ने मानली ।
1किसानो की मूँग की फसल अब 1 दिन में 25 क्विटल के स्थान पर अब 40 क्विटल खरीदी जाएगी ।
2 मूँग खरीदी केंद्रों पर प्लेट कांटे(धरम कांटे) से मूंग की तुलाई की जाएगी ।
3 किसानों की मूँग की फसल जो 8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर खरीदी जाती थी अब 12 क्विटल ख़िरीदी जाएगी ।
जिन खरीदी केंद्रों पर प्लेट कांटे की व्यवस्था है । वहाँ प्लेट कांटे से तुलाई की जाएगी । जहाँ प्लेट कांटो की व्यवस्था नही है उन केंद्रों का परीक्षण कर व्यवस्था बनाने का काम किया जाएगा ।
भारतीय किसान संघ का कहना है ।
सरकार द्वारा किसानों की मांगों को मानने पर भारतीय किसान संघ ने सरकर का धन्यवाद किया । वही यह भी कहा जब तक सरकार द्वारा लिखित आदेश हमें नही मिल जाता, तब तक हम धरना स्थगित कर रहे है । अगर सरकार अपने किए गए वादों से मुकरती है, तो पुनः धरना आंदोलन किया जाएगा । हमने धरना स्थगित किया है समाप्त नही किया है ।
विजय मलघाया जिला मंत्री भारतीय किसान संघ जिला हरदा