हरदा - ग्राम पलासनेर में एक किसान की चने की खड़ी फसल में कचरा डालकर नहर की नाली चोक कर किसान की फसल में जानबूझकर पानी खेत मे निकाल देने का मामला सामने आया है।जिससे किसान की फसल में पानी जाने से किसान की पूरी चने की फसल नष्ट होने का खतरा बना हुआ है।

दरअसल,मामला हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम पलासनेर में किसान रामकृष्ण पिता शिवलाल बिल्लौरे ने चने की फसल लगाई है।जिसमे किसान की चने की खड़ी फसल में पड़ोसी किसान ने जानबूझकर पानी निकाल दिया है।जिससे किसान की मेहनत पर पानी फिर गया।जिससे किसान को खासा नुकसान हुआ है।

पीड़ित किसान ने इस मामले को लेकर हरदा सिविल लाइन थाना पहुचा।जहा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। वही,किसान ने बताया कि फसल आगामी 15 दिनों में पक्कर तैयार हो जाएगी।उन्होंने कहा कि अब चने की फसल को पानी की आवश्यकता नही थी।पानी निकाल देने से उनकी फसलों में काफी नुकसान हुआ है।किसान ने उचित करवाई व हर्जाना की मांग की।


पीड़ित किसान रामकृष्ण बिल्लौरे ने मीडिया के सामने पीड़ा सुनाई ओर कहा कि उनके खेत मे पानी निकलने की सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल खेत पहुचे।इसके बाद उन्होंने सरपंच को सूचना दी।सूचना पर पटवारी व कोटवार सरपंच ने पंचनामा बनाया।वही,पीड़ित किसान ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घासीराम पिता शिवलाल व उनके बड़े बेटे रामनिवास पिता घासीराम ने उनकी फसल में पानी निकाल कर उनकी खड़ी फसल खराब करने  की आशंका जताई है।क्योंकि उन्होने कहा कि पूर्व में भी इस प्रकार की धमकी दे चुके है।उन्होंने उचित कार्रवाई व हर्जाना की मांग की है।ताकि किसान को राहत मिल सके ।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626