सामाजिक समाज के संगठन जिला अध्यक्षों ने भारतीय किसान संघ के चौथे दिन मूंग के आंदोलन का किया समर्थन

 

 

 

 सभी समाज के जिलाअध्यक्षों ने धरने का समर्थन 

 

हरदा/ भारतीय किसान संघ के मूंग के लिए चल रहे आंदोलन के चौथे दिन टिमरनी तहसील द्वारा धरना दिया गया। इस दाैरान सभी समाजों के जिलाध्यक्ष सम्मिलित हुए,उन्होंने किसान संघ के धरने को अपना समर्थन दिया। इस दौरान राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष शिवनारायण साध,गौर समाज के जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण गौर,राठौर समाज के जिलाध्यक्ष शिवनारायण राठौर, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जी शर्मा,विश्नोई महासभा के जिलाध्यक्ष आकाश पटेल,यादव समाज के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव। कार्यक्रम में उपस्थित होकर धरने को समर्थन दिया। भा, कि संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया कार्यक्रम में उपस्थित हुए,उन्होंने अपने वक्तव्य में भी सरकार को खूब घेरा उन्होंने कहा जब तक निर्णय नहीं होता तब तक धरना स्थगित नही करना है ,भारतीय किसान संघ के बैतूल जिले के प्रभारी शैतान सिंह राजपूत ने अपने वक्तव्य में कहा अब सब्र का बांध टूट रहा है सरकार शीघ्रता से मांग पूरी करे अन्यथा अब भा, कि,संघ भोपाल में बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा। कल दिनांक 8 को सिराली तहसील द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान धरना स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। धरनास्थल पर तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत,राजेश डूडी,संतोष चौहान,रामशंकर पटेल , सुहागसिह गिनारे, कुअर सिंह राजपूत,मुल्लुपटेल हरे कृष्ण सुरेश आमें, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

फोटो 01

 

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-, 8602289330