किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 200 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया

किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत 200 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया
हरदा/ प्रदेश में चलाये जा रहे “ एक पौधा मां के नाम” अभियान कार्यक्रम अंतर्गत किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला हरदा के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शासकीय कृषि प्रक्षेत्र पानतलाई में लगभग 200 फलदार/छायादार पौधो का रोपण किया गया तथा वायुदूत एप्प पर फोटो अपलोड की गई साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारियों को उप संचालक कृषि द्वारा शपथ दिलाई गई कि, आपके द्वारा लगाये गए पौधो की सुरक्षा हेतु प्रतिमाह उपस्थित होकर निगरानी करेंगे। “ एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम में संजय यादव उप संचालक कृषि, बासुदेव सिंह भदौरिया सहायक आयुक्त सहकारिता, सहायक संचालक कृषि रामकृष्ण मंडलोई एवं डॉ. भागवत सिंह तथा कृषि विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
फोटो 01-02