उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल व एसडीओपी ने रात्री में किया थानों का औचक निरीक्षण

उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल व एसडीओपी ने रात्री में किया थानों का औचक निरीक्षण
हरदा / शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे निर्देशन में अरूणा सिंह उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल द्वारा रात्री में थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान रात्री एचसीएम प्र.आर. शैलेन्द्र धुर्वे , एवं सैनिक शंभूदयाल उपस्थित मिले एवं हवालात में कोई भी आरोपी नही पाया गया एवं रात्री गस्त समय से रवाना हो चुकी थी उपुअ. द्वारा थाना में संधारित निगरानी, व्हीसीएनव्ही , गुमइंसान, जप्तीमाल ,जयराम रजिस्टर चेक किये गये । इसी प्रकार आकांक्षा तैलया अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग टिमरनी द्वारा थाना टिमरनी का औचक निरीक्षण किया गया थाना टिमरनी में रात्री में प्र.आर. 364 राममोहन चिचाम , एवं प्र.आर. 25 संजय वामने उपस्थित मिले एवं रात्री गस्त पाईन्ट रवाना होना पाया गया एवं हवालात में कोई भी आरोपी नही होना पाया गया । निरीक्षण दौरान अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निगरानी रजिस्टर, व्हीसीएनबी , गुमइंसान रजिस्टर ,सजायाब रजिस्टर चेक किये गये । थाने का मुआयना करने पर थाना की साफ सफाई को लेकर एचसीएम को फटकार लगाई गई । थाने पर ड्युटीरत कर्मचारी मुस्तैदी से ड्युटीकरते पाये गये । साथ ही थाने से संबंधित डायल 100 चेक की गई जो की मंडी क्षेत्र में गस्त करते मिला जिसमें कर्मचारी उपस्थित मिले ।
फोटो