चुनावी ड्यूटी पर आए, जवानों का कोई पुरसाने हाल नही / जवान हो रहे परेशान।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए । तमिलनाडु के होमगार्ड के जवान मध्यप्रदेश बुलाए गए । जिसकी ड्यूटी मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगाई गई, अब चुनाव सपन्न होने के बाद इन जवानों की कोई पूछ-परख नही हो रही है । अब जवानों का कहना है,कि दुबारा MP में ड्यूटी करने कभी नही आएंगे ।
हरदा सहित मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए । चुनाव शांतिपूर्ण हो सके इसके लिए शासन द्वारा पुलिस बल तैनात किया जाता है । बल की कमी होने पर दूसरे प्रदेशों से भी होमगार्ड और पुलिस के जवानों को, बुलाकर प्रदेश के कई जिलो में ,मतदान केंद्रों में इन जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है । जिससे चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो सके । ड्यूटी के दौरान जवानों के रहने, खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रसाशन की होती है । तथा चुनाव सम्पन्न कराने के बाद इन जवानों को उनके प्रदेश तक सुरक्षित पहुचने की,जबाबदारी भी प्रसाशन की ही होती है । लेकिन 14 नवंबर से हरदा जिले में तमिलनाडु से आए 1200 जवानों की ड्यूटी, चुनाव प्रचार में लगी थी ।17 नवम्बर को चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद, आज 22 नवंबर तक इन जवानों की रवानगी नही हो सकी है । जवानों का कहना है कि यहाँ के अधिकारी कोई ध्यान नही दे पा रहे है । नाश्ते, खाने,तथा पीने के पानी की भी व्यवस्था नही है । पहले हमें एक स्कूल में ठहराया गया था,स्कूल लगने के कारण वहां से हमे एक धर्मशाला में शिफ्ट किया गया । आज उस धर्मशाला में शादी होने के कारण वहां से भी निकाल दिया गया । अब हम कहाँ जाए प्रशासन हमारा मानदेय देकर हमे वापस पहुचाने की व्यवस्था करे । क्योकि हमे तेलंगाना में भी चुनाव ड्यूटी पर भी जाना है । पहले भी 2 बार हम MP चुनाव में ड्यूटी में आए थे, तब अच्छी व्यवस्थाएं थी,लेकिन इस बार बहुत परेशानी हो रही है । अब आगे कभी भी हम MP में ड्यूटी करने नही आएंगे ।
वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन सभी का खाना धर्मशाला में बन रहा है । उनके सारे इल्जाम झूठे है, ट्रेन का इसयू है । जैसे लाइन किलियार हो जाएगी,इन्हें पहुचाया जाएगा । अभी इन्हें आराम करने को कहा गया है । हम इनके जाने की व्यवस्था कर रहे है ।