हरदा विधानसभा क्षेत्र की तहसील हंडिया के ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ पर सुबह 8:30 बजे वोट डालने गए मतदाता की  करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई ।
पोलिंग बूथ के सामने लगे टेंट को हटाने के लिए वहां पर मौजूद पंचायत सचिव अनिल बिश्नोई, सुनील  और अन्य दो लोगों के द्वारा टेंट स्विफ्ट करते वक्त टेंट का पाइप 11kv लाइन से टकरा गया , जिसके चलते सुनील पिता भूरेलाल उम्र 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल हरदा में भर्ती कराया गया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी ।

वही  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋषि गर्ग ने मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस से तत्काल स्वीकृत की। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626