यह कैसा लोकतंत्र का उत्सव ?

आमजन को मतदान का अधिकार देने वाले और संविधान के रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बेनर होर्डिंग से ढककर प्रशासन ने बाबा साहेब एवं लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है ।
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव जो की 17 नवंबर को प्रातः 7:00 बजे से शुरू होना है, इसी के चलते हैं प्रशासन ने शहर में विभिन्न जगह पर होर्डिंग और पोस्टर लगवाये है l
ध्यप्रदेश सहित देश के 5 राज्यो में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है। ओर देश को संविधान के माध्यम से मतदान का अधिकार देने वाले, देश के संविधान के रचयिता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को, मतदाताओ को मतदान करने के लिए जागरूक करने के संदेश देने वाले, बेनर होर्डिंग से ढककर प्रशासन आमजन को क्या संदेश देना चाहता है, हरदा के अम्बेडकर चौक पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा को प्रशासन ने होर्डिंग बेनर लगाकर पूरी तरह से ढक दिया है । प्रशासन के इस कृत्य से आदिवासी समाज मे नाराज़गी है SC-ST युवा संघ के संभागीय अध्यक्ष राहुल पावरे ने नाराजगी जताते हुए , प्रशास के इस कृत्य की निंदा करते हुए, प्रतिमा के सामने लगे बेनर होर्डिंग को तत्काल हटाने की मांग की है। तथा इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करने की बात कही है ।