मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2021 परिणाम मे छठवें स्थान पर रही प्रियल यादव बनी डिप्टी कलेक्टर

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2021 परिणाम मे छठवें स्थान पर रही प्रियल यादव बनी डिप्टी कलेक्टर
राज्य सेवा परीक्षा में तीसरी बार सफलता की है हासिल अब बनी डिप्टी कलेक्टर (पूर्व में -डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट कमिश्नर कॉपरेटिव विभाग,)
हरदा - खिरकिया नगर की यादव परिवार की बेटी प्रियल यादव ने अपने माता पिता का ही नाम रोशन किया साथ ही हरदा जिले से लेकर प्रदेश का और नगर का नाम भी रोशन किया है जहाँ प्रियल यादव ने एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2021 में हुई यह परीक्षा मे कुल 283 पदों के लिए थी जसमें 87 फीसदी के तहत अंतिम परिणाम 243 पदों के लिए जारी हुआ है। इसकी मेंस परीक्षा जुलाई 2023 में हुई थी और रिजल्ट नवंबर में जारी हुआ जिसमे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. जहाँ हरदा जिले की खिरकिया नगर की बेटी ने पूरे प्रदेश में छठवी रैंक हासिल कर ली है और प्रियल यादव जिले के खिरकिया की रहने वाले खेती करने वाले पिता किसान विजय यादव की बेटी हैं. जहाँ मालूम हो की डिप्टी कलेक्टर बनी प्रियल यादव तीसरी बार पीएससी में चयनित हुई है. इससे पहले प्रियल यादव पीएससी 2019 में डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार और 2020 में असिस्टेंट कमिश्नर कॉपरेटिव विभाग के लिए चुनी जा चुकी हैं. फिलहाल प्रियल इंदौर में रहती हैं.
राज्य सेवा परीक्षा तीसरी बार की उत्तीर्ण -
नगर की बेटी प्रियल यादव शुरू से ही अपनी पढ़ाई इंदौर में पूरी करी है जहां प्रियल यादव ने बताया कि सबसे पहले उनका चयन फरवरी 2023 में घोषित राज्य सेवा परीक्षा-2020 के परिक्षा परिणामों में हुआ था. वे असिस्टेंट कमिश्नर बनी थी. उसके बाद 2019 का परिक्षा परिणाम दिसंबर 2023 में आया, जिसमें प्रियल डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुई, लेकिन उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनना था. जब राज्य सेवा परिक्षा 2021 के परिणाम आए उसमें प्रियल ने पूरे प्रदेश में छठां रैंक हासिल किया. दरअसल प्रदेश में 2020 राज्य सेवा परिक्षा के परिणाम पहले आए थे. उसके कुछ महीने बाद 2019 के परिणाम घोषित हुए थे.
माता-पिता और अपने प्रदेश और जिले के साथ नगर का भी किया नाम रोशन