मूंग उपार्जन केंद्र सोमगाँव के द्वारा सुलतानपुर वेयरहाउस गोदाम क्रमांक 03 में लगभग 187 क्विंटल मूंग अमानक स्तर का पाया गया पंचनामा बनाकर अपग्रेडिंग करने के निर्देश

 

हरदा/ जिले के शासकीय वेयरहाउस सुल्तानपुर में मूंग उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जहां सुल्तानपुर वेयरहाउस के गोदाम क्रमांक 3 में सेवा सहकारी समिति सोमगाँव द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केंद्र पर किसानों की मूंग की उपज खरीदने का काम किया जा रहा है जहां 25 जुलाई को डीएमओ और नेकेड प्रतिनिधि सहित वेयरहाउस प्रबंधक के संयुक्त दल ने गोदाम क्रमांक 03 सोमगाँव समिति उपार्जन केंद्र द्वारा खरीदी गई मूंग की उपज गोदाम के अंदर बोरियों में स्टेक लगाकर रखी गई थी जिन बोरियों में से निरीक्षण किया गया तो 187 क्विंटल मिट्टी युक्त अमानक स्तर मूंग बोरियों में भारी होना पाई गई जिसे मौके पर संयुक्त टीम ने एक पंचनामा भी बनाया और सुल्तानपुर के वेयरहाउस प्रबंधक नरेंद्र मंडलोई को निर्देशित किया गया कि जब तक यह मूंग की स्टैगो की अपग्रेडिंग नहीं करते हैं तब तक इन्हें वेयरहाउस रिसीवड नहीं दी जाए जब यह लोग पूरी तरह से अपग्रेड करें उसके बाद ही उन्हें वेयरहाउस रिसिप्ट दी जाए पर आज दिनांक तक ना तो उनकी अपग्रेडिंग की गई नहीं साफ सफाई जब इस संबंध में जिम्मेदरों समिति के प्रबंधक से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव करना नहीं समझा

 

इनका कहना

 

जब इस संबंध में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक सोमगाँव से संपर्क किया गया है तो उनके द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया

 

 

 

 

 

 

 सोमगाव उपार्जन केंद्र पर समिति द्वारा मूंग की खरीदी की गई थी जिसे बोरियों में भरकर स्टेक लगाकर गोदाम क्रमांक 3 में रखा गया था 25 जुलाई को डीएमओ और नेफेड की संयुक्त टीम ने गोदाम से 187 क्विंटल अमानक का होना पाया गया जिसका पंचनामा बनाकर संबंधित समिति को निर्देशित किया कि इसे अपग्रेड कर साफ सफाई की जाए इसके बाद ही वेयरहाउस रिसीवड इन्हें दि जाए परंतु आज दिनांक तक ना तो साफ सफाई हुई है ना अपग्रेडिंग

 

 

नरेंद्र मंडलोई वेयरहाउस प्रबंधक MPWLC सुल्तानपुर

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330