निरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने किलोद थाने का प्रभार संभाला

 

खंडवा/ जिले के किलोद थाने में पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने पुलिस लाइन से निरीक्षक महेंद्र चौहान की नवीन पद स्थापना किलोद थाने में की है जिससे क्षेत्र में हो रही अवेध गतिविधियों व अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके  जहाँ सोमवार को किलोद थाने पहुंचकर अपना पदभार संभाला है

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330