पानी मे विषैला पदार्थ मिलाने की आशंका को लेकर थाने में की शिकायत

 

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में विषैला पदार्थ मिलने की आशंका को लेकर जनप्रतिनिधि व पार्षद की सीएमओ ने थाने में की शिकायत

 

 

हरदा /जिले के खिरकीया नगर में एक अनोखा मामला सामने आया है नगर परिषद खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश मिश्रा ने नगर में जल प्रदाय हेतु बने सम्पवेल के पानी मे विषैला पदार्थ मिलने की आशंका की शिकायत छीपाबड़ थाने एव खिरकिया SDM से की है नगर परिषद के सीएमओ राकेश मिश्रा ने एक लिखित शिकायत आवेदन छिपाबाद थाना प्रभारी के नाम से दिया है जिसमें बताया है कि फिल्टर प्लांट छिपाबड़ पर अन्य व्यक्तियों द्वारा व्यवधान डाला जाता है वही नगर परिषद के स्वामित्व वाले छिपाबड़ स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ जनप्रतिनिधियों एवं पार्षद छीपाबड़ तथा अन्य लोगों द्वारा रात्रि में प्लांट से हो रही शहरी जल प्रदाय व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है एवं प्लांट पर स्थित कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है एवं शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को भंग किया जा रहा है इस कारण क्षेत्र में प्रवेश निषेध किया गया है लेकिन कुछ लोग उक्त वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर रात्रि के समय अनाधिकृत रुप से प्रवेश करते है इनपर रोक लगाई जाए एवं निरीक्षण कर उक्त स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है वही जब इस पूरे मामले में संबंधित जनप्रतिनिधियों से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं विजयंत गौर नपा उपाध्यक्ष द्वारा 15 वार्डो का जब निरीक्षण किया तो यह बात सामने आई की वार्ड क्रमांक 8 में जलप्रदाय के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है यहाँ के संपवेल को टैंकरों से दिन में दो बार भरा जा रहा है और इस कार्य मे प्राइवेट टैंकरों को भी लगाए गए हैं जोकि अन्य वार्डों के साथ भेदभाव को दर्शाता है इसके विपरीत वार्ड क्रमांक 14 में भीषण जल संकट की स्थिति है एक और जहां वार्ड क्रमांक 11 ,12 ,13 ,14 ,15 में नलों में पानी नहीं आ रहा है जिसको लेकर मेरे द्वारा शिकायत भी की गई है लेकिन नगर परिषद द्वारा भेदभावपूर्ण तरीके से जलप्रदाय व्यवस्था की जा रही है 

 

CMO ने जो शिकायत की है वो गलत है

 

क्या था मामला-

 

 

 

 - सूत्रों की माने तो पूरा मामला यह है कि नगर परिषद खिरकिया के जल प्रदाय के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मैं जब कुछ पार्षदों और क्रमांक 12 के पार्षद विजयंत गौर जो नगर परिषद में उपाध्यक्ष की भूमिका निभाते हैं साथ ही बड़ी ईमानदारी से जनता की सेवा करते हैं जहां जो जलप्रपात के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है वह उनके ही वार्ड में आता है जब वह उसे स्थान पर पहुंचे थे तो साफ सफाई की बात संबंधित अधिकारियों से की थी जिसको लेकर उन्होंने एक वीडियो जलप्रदाय के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का बनाया था जिसमें बहुत सारी गंदगी वह कई सहित मिट्टी प्लाट के अंदर डाली हुई थी जिसको लेकर साफ सफाई करने के लिए शिकायत संबंध परिषद को की थी और उसे साफ सफाई संबंधित को करने को लेकर हरदा कलेक्टर से शिकायत करने की बात भी की गई थी शायद उसी को लेकर जलपराजय के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ताला लगाया गया है और इस तरह की शिकायत की गई है हमारा मकसद जनता और नगर वासियों को साफ एवं

स्वच्छ एवं अच्छा पानी उपलब्ध कराने की मंशा रहती है

 

 

 

 इनका कहना है 

 

 नगर परिषद के स्वामित्व वाले छिपाबड़ स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में कुछ जनप्रतिनिधियों एवं पार्षद तथा अन्य लोगों द्वारा रात्रि में प्लांट से हो रही शहरी जल प्रदाय व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है एवं प्लांट पर स्थित कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है एवं शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को भंग किया जा रहा है इस कारण क्षेत्र में प्रवेश निषेध है लेकिन कुछ लोग उक्त वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर रात्रि के समय अनाधिकृत रुप से प्रवेश करते है इनपर रोक लगाई जाने एवं निरीक्षण कर उक्त स्थल पर अनाधिकृत व्यक्तियों के पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए मेने थाने एवं SDM महोदय को पत्र लिखा है

 

राकेश मिश्रा सीएमओ नगर परिषद खिरकिया

 

 

खिरकिया नगर परिषद के सीएमओ द्वारा आवेदन दिया गया है जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी

 

निकिता विल्सन थाना प्रभारी छिपाबड़

----------

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka 8602289330