भ्रष्ट पटवारी के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भ्रष्ट पटवारी के पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अभिनव चौकसे द्वारा गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे निर्देशों के परिपालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व अपराध क्रमांक 375/23 धारा 384 420 467 468 471 34 भादवी मैं संलिप्त पटवारी और दीपिका मर्सकोले के पति सुनील उइके को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तहसीलदार हंडिया व कलेक्टर हरदा के संयुक्त जांच पर हल्का पटवारी दीपिका मर्सकोले तहसील हंडिया के द्वारा कृषक आरोपी हरिओम कीर से मिली भगत कर शासकीय अभिलेख में कूटरचना कर अनुचित लाभ देकर रूपयो का लेनदेन किया गया है जांच प्रतिवेदन से थाना हंडिया पर दिनांक 21.11.2023 को हल्का पटवारी दीपिका मर्सकोले व कृषक हरिओम कीर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 375/ 23 धारा 384 420 467 468 471 34 भादवी पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान प्रकरण ओर साक्षियों के कथन लिए गए व रूपयों के लेनदेन का रिकॉर्ड बैंक से प्राप्त किया गया जिसमें कृषक हरिओम कीर ओर पटवारी दीपिका मर्सकोले व पटवारी के पति सुनील उइके के बैंक खाते में लेनदेन पाया गया पटवारी दीपिका मर्सकोले कायमी दिनांक से फरार हैं दिनांक 27.7.24 को हरिओम कीर पिता लाल कीर को गिरफ्तार किया गया था जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार किया वह दीपिका मर्सकोले व उसके पति सुनील के फोनपे पर रुपए भेजना बताया गया जिससे घटना में राशि के लेनदेन में सुनील उइके की संलिप्तता पाई जाने से आरोपी बनाया जाकर दिनांक 4 9.2024 को भोपाल से लाकर पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में आरोप सिद्ध पाया जाने से सुनील उइके पिता गोकुल प्रसाद उइके उम्र 42 वर्ष निवासी जामनी थाना पत्थरोठा जिला नर्मदापुरम को दिनांक 4 9 2024 को 6:30 गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया पटवारी दीपिका मर्सकोले कायमी दिनांक से फरार होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा 3000 रुपये के इनाम घोषणा की गई है