हरदा/ लोकसभा चुनाव के होते ही पुलिस अधिक्षक अभिनव चौकसे ने जिले में पुलिस महकमे में भारी फेर बदल करते हुए दो थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन पहुचाया वही दो को पुलिस लाइन से थानों के प्रभार दिया गया एव दो थाना प्रभारियो को दूसरे थानों का प्रभार दिया गया । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने जिले की कानून व्यवस्थाओं में कसावट लाने के लिए जिले के थाना प्रभारीयों का स्थानांतरण किया है जिसमें सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी ए आर खान को लाइन हाजिर किया गया है AR खान के स्थान पर प्रहलाद सिंह मर्सकोले सिटी कोतवाली थाना प्रभारी होंगे । इसी तरह सिराली थाना प्रभारी अमित भावसार को हरदा आजक थाने का प्रभारी बनाया है और उनके स्थान पर सिराली में थाना प्रभारी होंगे मुकेश गौड़ देखना ये है कि इस फेरबदल से कानून व्यवस्था में कितनी कसावट आएगी

न्यूज़ सोर्स : सलीम शाह हरदा 8982369770