राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के फ्यूनरल में शामिल होने के लिए वेटिकन पहुंच चुकी हैं. वहां पहुंचकर उन्होंने सेंट पीटर्स बेसिलिका में पोप को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति के साथ अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डि’सूज़ा भी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन सिटी में सेंट पीटर बेसिलिका में परम पावन पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति मुर्मू के साथ मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन भी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. राष्ट्रपति मुर्मू शुक्रवार को ही रोम पहुंच गई थीं और शनिवार को होने वाले पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी.
आज होगा पोप का अंतिम संस्कार
श्रद्धांजलि सभा के बाद अब पोप फ्रांसिस के ताबूत को कार्डिनल केविन फैरेल की अध्यक्षता में समारोह के दौरान ही सील कर दिया गया. उनके चेहरे को उनके लंबे समय के समारोह संचालक, आर्कबिशप डिएगो रवेली ने ढका हुआ था. इस दौरान कार्डिनल केविन फैरेल ने शव पर पवित्र जल छिड़का. पोप का अंतिम संस्कार आज यानी 26 अप्रैल को किया जाएगा. अंतिम संस्कार में दुनियाभर के नेता और आम लोग जुटेंगे.
दुनिया भर के ये दिग्गज होंगे शामिल
अंतिम संस्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों, जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक और निवर्तमान चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, रूसी संस्कृति मंत्री ओल्गा ल्यूबिमोवा, और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्का उन बड़े नेताओं में शामिल हैं जो पोप के अंतिम संस्कार समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे. पोप लंबे समय से बीमार चल रहे थे. निमोनिया की शिकायत पर फ्रांसिस पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती हुए थे जहां से उन्हें छुट्टी मिल गई थी, उसके लगभग एक महीने बाद उनका निधन हो गया.